गया, नवम्बर 15 -- एनडीए की जीत पर जदयू नेताओं ने बांटी मिठाई गया जी, प्रधान संवाददाता एनडीए की जीत पर जदयू नेताओं ने खुशी मनाई और मिठाईयां बांटी। शनिवार को गांधी मंडप में जदयू कार्यकर्ता जमा हुए मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर जदयू जिला प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल ने कहा की एनडीए की यह जीत विकास और सुशासन शुसाशन की जीत है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विश्वास की जीत है। महिला जिला अध्यक्ष ज्योति दांगी ने कहा की यह जीत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति महिलाओं के भरोसे की जीत है। उन्होंने महिलाओं के उत्थान के लिए जो काम किया है उसी का नतीजा है की एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है। इस अवसर पर अरुण राव, सोनम दास, कुंडल वर्मा, बबन चंद्रवंशी, पूनम कुशवाहा, मितंबरा होहड़े, रिंकू कुमारी, जितेंद्र दास, कैलाश पासवान, कमलेश कुमार दिवाकर,...