मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर शुक्रवार को छात्र जदयू के विवि अध्यक्ष अंकित कुमार किशन ने मिठाई बांटी। छात्र जदयू ने वीसी प्रो. दिनेश चंद्र राय से भी मिलकर उन्हें बधाई दी। विश्वविद्यालय अध्यक्ष ने कहा कि यह जीत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे बढ़ने की जीत है। नीतीश कुमार ने जंगलराज, भ्रष्टाचार, परिवारवाद और विपक्ष के अहंकार, इन सबको बिहार की राजनीति की सीमा के बाहर धकेल दिया है। यही है सुशासन का असली प्रभाव और यही है बिहार का आत्मविश्वास। मौके पर उपाध्यक्ष गोलू ठाकुर, अभिषेक गोलू, महासचिव अंकित सिंह, आदर्श सिंह, निखिल सिंह, सचिव आदर्श कुमार के साथ दर्जनों साथी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...