सीवान, नवम्बर 16 -- बाइक से गिरकर एक व्यक्ति घायल सिहवन। थाना क्षेत्र के सीवान सिसवन मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति चांदपुर गांव निवासी ध्रुव शंकर शर्मा का पुत्र परमानंद शर्मा है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। सिसवन। बिहार में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत के बाद सिसवन में एनडीए कार्यकर्ताओं ने दीपत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हुए और एनडीए की भारी जीत पर उल्लास व्यक्त किया। स्थानीय कार्यकर्ताओ ने बैंड बाजे के साथ महाराणा प्रताप पहुंच महाराणा प्रताप की प्रतीमा पर मल्यार्पण किया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की। इस दौरान कहा कि यह जीत जनविश्वास, सुशासन और विकास की राजनीति की मजबूत पुष्टि है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...