पटना, नवम्बर 4 -- जदयू के प्रदेश महासचिव और चुनाव अभियान समिति के सदस्य प्रो. राम विनोद सिंह ने कहा है कि बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत होगी। जनता एक बार फिर नीतीश कुमार के सुशासन पर मुहर लगाएगी। यही नहीं, पटना की सभी सीटों पर एनडीए भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगा। नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से सरकार बनेगी। प्रो. सिंह ने कहा कि बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क समेत हर सेक्टर में काम हुआ है। आज बिहार देश का सबसे तेजी से बढ़ता राज्य है। इसकी विकास गति अन्य राज्यों से बेहतर है। इन सबका श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है। उन्होंने वर्ष 2005 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने के बाद से ही उन्होंने बिहार को बदलने के लिए हर स्तर पर काम किया। बिगड़ी विधि व्यवस्था की स्थिति को सुधारा, लोगों के मन में बसे भय को खत्म...