छपरा, नवम्बर 15 -- अमनौर, एक संवाददाता। सारण सहित पूरे बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर सारण सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि यह जनता के विश्वास और केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे निरंतर विकास कार्यों की जीत है। वे शनिवार को अमनौर स्थित अपने आवासीय परिसर में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। सांसद रूडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास के प्रति प्रतिबद्ध और दृढ़ इच्छाशक्ति वाले नेता हैं। उनके नेतृत्व में हो रहे कार्यों का परिणाम बिहार के चुनाव में स्पष्ट देखा गया है। सारण जिले की दस सीटों में से सात पर एनडीए की जीत को उन्होंने ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित व सवर्ण समाज सहित सभी वर्गों ने एनडीए को भरपूर समर्थन दिया है। आधी आबादी ने भी एनडीए ...