बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- एनडीए की एकजुटता से विपक्ष में खलबली चंडी में 10 को होगा महासम्मेलन हरनौत में तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं ने की बैठक फोटो : हरनौत एनडीए : हरनौत में शनिवार को महासम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक करते एनडीए घटक दल के कार्यकर्ता व अन्य। हरनौत, हिन्दुस्तान संवाददाता। चंडी के मगध मगध महिला कॉलेज में 10 सितंबर को एनडीए का महासम्मेलन होगा। इसकी तैयारी को लेकर हरनौत में शनिवार को एनडीए घटक दल के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने बैठक की। विधायक हरिनारायण सिंह ने लोगों से इसमें शामिल होकर इसे सफल बनाने का आह्वान किया। एनडीए की एकजुटता से विपक्षियों में खलबली मची हुई है। जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि एनडीए महासम्मेलन में सभी घटक दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाना है...