पटना, जुलाई 4 -- ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि एनडीए की एकजुटता से विपक्ष बेचैन है। वे शुक्रवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव जानते हैं कि उनके सत्ता में आने की संभावना दूर-दूर तक नहीं है, इसलिए वे लगातार झूठे वादे कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए एक परिवार के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा आगामी चुनाव लड़ेगा। विपक्ष के पास अब ऐसा कोई मुद्दा नहीं बचा है जिसे वे जनता के बीच ले जा सकें। इसके पहले मंत्री जदयू कार्यालय में विभिन्न जिलों से आए आमजनों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...