सहरसा, नवम्बर 15 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को मिली अप्रत्याशित और उत्साहजनक जीत ने सोनवर्षा राज क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना दिया है। परिणाम घोषित होते ही क्षेत्र के एनडीए समर्थित कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जगह-जगह ढोल-नगाड़ों की थाप, अबीर-गुलाल और मिठाइयों की मिठास से पूरा इलाका उत्साह से सराबोर हो उठा। एनडीए की जीत को लेकर कार्यकर्ता बेहद उत्साहित दिखाई दिए। अनेक स्थानों पर समर्थकों ने एक-दूसरे को अबीर लगा कर और मिठाइया खिलाकर बधाइया दीं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी पर जनता ने एक बार फिर भरोसा जताया है। विकास, सुशासन और स्थिरता के मुद्दों पर मतदाताओं का रुझान साफ दिखा और उन्होंने एनडीए समर्थित उम्मीदवारों को अपना ...