दरभंगा, अगस्त 27 -- दरभंगा। आगामी 29 अगस्त को ग्रामीण विस क्षेत्र के भालपट्टी में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन प्रस्तावित है। इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को आयोजन स्थल से प्रचार रथ को नेताओं ने झंडा दिखाकर क्षेत्र के लिए रवाना किया। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी ने बताया कि इस सम्मेलन को पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, सैयद शाहनवाज हुसैन, मंत्री अशोक चौधरी सहित सांसद व विधायक सम्बोधित करेंगे। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण मन्ना, जदयू नेता अशरफ हुसैन, लोजपा के प्रदेश महासचिव प्रदीप ठाकुर, भाजपा जिला महामंत्री सुजीत मल्लिक आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...