मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के जिलाध्यक्षों की बैठक माड़ीपुर के एक निजी होटल में मंगलवार को हुई। अध्यक्षता एनडीए के जिला कार्यक्रम संयोजक अभिषेक झा ने की। बैठक में 23 अगस्त से शुरू होनेवाले एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई। झा ने बताया कि आज की बैठक में पांच घटक दलों के जिलाध्यक्ष शामिल हुए। इसमें गठबंधन की 23 अगस्त को कांटी में होनेवाले विधानसभा सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देने पर चर्चा की गई। सभी जिलाध्यक्षों को प्रत्येक बूथ से सैकड़ों कार्यकर्ता एवं सरकार की योजना के लाभार्थी की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की जवाबदेही दी गई। जदयू जिला अध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता से विरोधियों के बचे खुचे हौसले भी पस्त हो जाएंगे। जिला सं...