औरंगाबाद, सितम्बर 16 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज प्रखंड के रानी ब्रजराज उच्च विद्यालय के खेल मैदान में होने वाला एनडीए गठबंधन का कार्यकर्ता सम्मेलन अब 23 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। विधानसभा संयोजक दीनानाथ विश्वकर्मा और जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम पहले 18 सितंबर को होना था। उसी दिन डेहरी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम निर्धारित होने के कारण तारीख बदल दी गई है। उन्होंने रफीगंज और मदनपुर के एनडीए घटक दलों के प्रखंड व मंडल अध्यक्षों से सम्मेलन की सफलता के लिए पूरी मुस्तैदी से जुटने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...