भागलपुर, सितम्बर 12 -- नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के जगदीशपुर लोकनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान परिसर में आगामी होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी शुरू हो गई है। जिसका निरीक्षण जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान सम्मेलन स्थल की साफ-सफाई, मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था, पेयजल, शौचालय एवं पार्किंग की व्यवस्थाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन एनडीए के संगठनात्मक मजबूती के साथ-साथ आने वाले चुनावों के दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बिनु बिहारी, विस प्रभारी अरविंद कुमार, जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...