पटना, फरवरी 21 -- जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि '2025 में 225 और फिर से नीतीश का नारा अब बिहार के हर गांव-गांव में गूंज रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सामाजिक न्याय के साथ विकास की आंधी चल रही है। एनडीए की चट्टानी एकता के सामने विपक्ष का सफाया तय है। श्री कुशवाहा शुक्रवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में एनडीए घटकदलों के प्रदेश अध्यक्षों की संयुक्त प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि एनडीए का चल रहे जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का पांचवां और आखिरी चरण 27 फरवरी से 30 मार्च तक होगा। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता आपसी समन्वय और एकता के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। एनडीए सम्मेलन से पांचों दलों के कार्यकर्ताओं में नए जोश और उत्साह का संचार हुआ है। ...