मधुबनी, सितम्बर 10 -- मधुबनी। विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन ने कार्यकर्ताओं को संगठित करने की दिशा में तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में मधुबनी विधानसभा क्षेत्र का एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन 16 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभांशु झा ने की। बैठक में बताया गया कि सीट के भाजपा के खाते में आने की पूरी संभावना है और सम्मेलन के जरिए संगठन को और मजबूत किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा। सम्मेलन को लेकर तैयारी समिति का गठन भी किया गया और यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि 16 सितंबर का सम्मेलन ऐतिहासिक व सफल आयोजन साबित हो। बैठक में यह भी ...