खगडि़या, सितम्बर 2 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि शहर के जदयू कार्यालय कर्पूरी सभागार में सोमवार को आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक ने आगामी 3 सितंबर को मथुरापुर खेल मैदान में होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर माहौल गरमा दिया। बैठक की अध्यक्षता सदर प्रखंड अध्यक्ष राम प्रकाश सिंह और संचालन मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह ने किया। बैठक में खगड़िया सदर विधानसभा प्रभारी मनोरंजन मजूमदार ने कार्यकर्ताओं से तैयारियों की जानकारी ली और पंचायत अध्यक्षों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह सम्मेलन महज एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एनडीए के अटूट एकजुटता और नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के स्वर्णिम संकल्प का विराट प्रदर्शन होगा। उन्होंने पंचायत स्तर तक संगठन को सक्रिय कर प्रत्येक कार्यकर्ता को सम्मेलन तक पहुंचने की अपील की। मुख्य अतिथि जदयू ...