पटना, अगस्त 27 -- एनडीए के विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन का दूसरा चरण गुरुवार को शुरू होगा। यह चरण 28, 29 और 30 अगस्त को होगा। सम्मेलन के लिए एनडीए नेताओं की 14 टीमें बनाई गई हैं। हर टीम में शामिल नेतागण तय विधानसभा क्षेत्रों में जाकर कार्यकर्ताओं से मिलते हैं और उन्हें संबोधित करते हैं। हालांकि, अपरिहार्य कारणों से गुरुवार को राज्य के 11 विधानसभाओं में यह सम्मेलन हो रहा है। एनडीए नेताओं की हर टीम में एक नेतृत्वकर्ता के साथ कई अन्य नेताओं को शामिल किया गया है। इसमें एनडीए के सभी घटकदलों के नेता रहते हैं। 28 अगस्त को बरारी, पीपरा, बेलदौर, मोरवा, राजपुर, फारबिसगंज, गड़खा, आरा, बिहारशरीफ, पारू और मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र में यह सम्मेलन होगा। वहीं, 29 और अगस्त को विभिन्न जिलों के 14-14 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित ...