पूर्णिया, सितम्बर 19 -- बैसा, एक संवाददाता। बैसा व अमौर प्रखंड क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी सहित एनडीए के सभी घटक दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन पूरे उत्साह के साथ मनाया। इस मौके पर बैसा मंडल अध्यक्ष अजय कुमार विश्वास के नेतृत्व में चरकपारा में केक काटने केसाथ मिष्ठान्न वितरित कर खुशियां बांटीं गयी। मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह हम सब का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा लोकप्रिय व दृढ़ इच्छाशक्ति वाले व्यक्ति हमारे नेता होने के साथ ही देश के प्रधानमंत्री हैं। आज पूरी दुनिया भारत की कूटनीति का लोहा मान रही है। वहीं कुछ मंदिरों मे पीएम के जन्मदिन को लेकर विशेष पूजा अर्चना करते हुए उनके दीर्घायु जीवन को लेकर ईश्वर से प्रार्थना की ग़यी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...