दरभंगा, नवम्बर 16 -- तारडीह। अलीनगर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर की जीत पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। शुक्रवार की शाम से ही पटाखे छोड़ने और मिठाई बांटने का दौर शुरू हुआ, जो शनिवार को भी जारी रहा। कार्यकर्ता एक-दूसरे से गले मिलकर जीत की शुभकामनाएं दे रहे हैं। जदयू जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि मतदान समाप्त होने के साथ ही एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर की जीत तय हो गयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...