पटना, अक्टूबर 12 -- भाजपा ने कहा है कि एनडीए गठबंधन के सभी दलों में सीटों का वितरण पूरा हुआ। एनडीए एकजुट है। वहीं, महागठबंधन में फूट है। बिहार भाजपा ने रविवार की शाम को अपने एक्स हैंडल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और महागठबंधन पर निशाना साधा है। भाजपा ने लिखा है कि इधर एनडीए के सभी दल चुनाव के लिए एकजुटता के साथ मैदान में हैं। दूसरी तरफ महाठगंबधन के दल एक दूसरे पर लाठी भांज रहे हैं। विपक्ष का गठबंधन अब लठबंधन का रूप ले चुका है। अब तो लोग ये भी पूछने लगे हैं कि नामांकन की तारीख तक इनके बीच बातचीत भी शुरू हो पाएगी कि नहीं?

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...