रांची, नवम्बर 11 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने घाटशिला उपचुनाव के बाद प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए घाटशिला में भाजपा उम्मीदवार की बड़ी जीत का दावा किया। उन्होंने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए चुनाव आयोग को साधुवाद देते हुए कहा कि शाम 5 बजे तक लगभग 74% मतदान का आंकड़ा आया है, जो बढ़ने की संभावना है। उन्होंने कहा जिस सीट को झामुमो सेफ मान कर चल रही थी, वहां इनकी दहशत साफ दिखाई दी। झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुरुआती दौर में डराने-धमकाने की कोशिश की। परन्तु भाजपा के सजग कार्यकर्ताओं और चुनाव आयोग की देखरेख में उनके गलत मंसूबे कामयाब नहीं हुए। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि घाटशिला में इस बार मतदान का बढ़ा हुआ प्रतिशत दिखा रहा है कि जनता हेमंत सरकार के झूठे...