रिषिकेष, जून 23 -- ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में टिहरी खेल कार्यालय ने दो दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की। फाइनल में बालिका वर्ग में निर्मल दीपमाला स्कूल (एनडीएस) और बालक वर्ग में एएस वाय क्लब चम्बा ने जीत दर्ज की। सोमवार को ढालवाला स्थित ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले खेले गए। बालिका वर्ग में निर्मल दीपमाला स्कूल एवं ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल के मध्य फाइनल खेला गया। दोनों टीमों के मध्य जमकर मुकाबला हुआ जिनके बाद निर्मल दीपमाला स्कूल श्यामपुर ने 26-15 से जीत दर्ज की। बालक वर्ग में एएस वाय क्लब एवं कार्मल स्कूल चंबा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें एएस वाय क्लब चम्बा की टीम ने 32-22 से मुकाबला जीता। विद्यालय के सचिव कैप्टन सुमंत डंग ने बताया कि प्रतियोगिता में ओमकानंदा सरस्वती नीलायम स्कूल म...