नई दिल्ली, जुलाई 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर नई दिल्ली नगर पालिका परिषद एक महीने का सघन सफाई अभियान चलाएगी। एक से 31 अगस्त तक चलने वाले स्वच्छता से स्वतंत्रता तक अभियान के दौरान लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। एनडीएमसी के मुताबिक, सभी स्कूलों, बाजारों, कॉलोनियों, कार्यालयों और धार्मिक स्थलों में गहन सफाई की जाएगी। इसके साथ ही रैलियों, पोस्टरों, सोशल माध्यमों और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुकता अभियान का आयोजन होगा। लोगों के बीच अभियान को लोकप्रिय बनाने क लिए सेल्फी संग संकल्प, स्वच्छता योद्धाओं की कहानियां, शिक्षा विभाग की ओर से ईच वन क्लीन वन आदि अभियान भी चलाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...