नई दिल्ली, जून 29 -- नई दिल्ली। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद की ओर से दो दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। पांच और छह जुलाई को विनय मार्ग स्थित पालिका सेवा अधिकारी संस्थान में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में आम की अलग-अलग किस्मों और आम से बनने वाली चीजों का स्वाद लिया जा सकेगा। एनडीएमसी के मुताबिक पांच और छह जुलाई को हर दिन यह शाम चार बजे से रात नौ बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। यहां पर देशभर से मंगाई गई आम की किस्मों को रखा जाएगा। लोग यहां से उनके बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ ही उन्हें खरीद भी सकेंगे। जबकि, आम के साथ ही जूस, अचार, गूदा और आम से बनी मिठाइयों को भी महोत्सव से प्राप्त किया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...