गाज़ियाबाद, जून 6 -- गाजियाबाद। गाजियाबाद स्थित एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन ने मानसून को देखते हुए बचाव दलों को विभिन्न क्षेत्रों में तैनात करना शुरू कर दिया है। इसके लिए अकादमी में 18 बचाव दलों को प्रशिक्षण दिया गया है। अकादमी के डिप्टी कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि एक दल को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तैनात किया गया है। एक दल को फर्रुखाबाद और एक दल को बरेली में तैनात किया गया है। सभी दलों में महिला रेस्क्यूअर, डॉग यूनिट, डीप डाइवर्स, आधुनिक बचाव उपकरणों, बोट्स, जीवन रक्षक सामग्री और संचार संसाधन मौजूद हैं। ये टीमें आपदा की स्थिति में स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर बचाव और राहत कार्य करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...