गढ़वा, दिसम्बर 15 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर एनडीआरएफ 9 बटालियन बिहटा पटना की ओर से सदर प्रखंड कार्यालय में दुर्घटना के बाद बचाव पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सब इंस्पेक्टर कविरंजन शर्मा ने दुर्घटना के बाद घायल लोगों को बचाने के विभिन्न तरीके के बारे में जानकारी दी। उसके साथ ही घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार, रक्तस्राव रोकने के विभिन्न तरीके के बारे में भी जानकारी दी गई। उसके साथ ही नदी, तालाब में डूबे हुए लोगों को बाहर निकलने और बचाने के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति का हो रहे रक्त स्राव को सबसे पहले रोकना चाहिए, क्योंकि अत्यधिक रक्त स्राव होने के कारण अधिसंख्य लोगों की मौत हो जाती है। उसके साथ ही घायल व्यक्ति को समतल जगह पर लेटा कर सीप...