बक्सर, मई 19 -- कार्यक्रम एनडीआरफ-9 बीएन पटना की टीम ने आपदा से बचाव के बताए तरीके बाढ़, अगलगी, भूकंप और बस-ट्रेन हादसे से बचने के बताए गए उपाय फोटो संख्या-10, कैप्सन- सोमवार को डुमरांव प्रखंड सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करती एनडीआरएफ की टीम। डुमरांव, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में एनडीआरएफ-9 बीएन पटना की टीम ने जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक पार्टी अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं को अपदा के समय अपने परिवार और अन्य लोगों का बचाव कैसे करें, इसके बारे में बताया गया। बाढ़ जब आती है तो पहले बचाव करना जरूरी होता है। वहीं, भूकंप आने पर बचने के लिए क्या करना है, इस पर प्रकाश डाला गया। बड़े हादसे में जैसे फैक्ट्री में कोई बड़ी दुर्घटना, बस या ट्रेन एक्सीडेंट होने पर संयम बरतते हुए किए जाने वाले उपायों का बताया गया। टीम ने बताया...