रुद्रपुर, जून 21 -- गदरपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 15वीं वाहिनी एनडीआरएफ कैंप में शनिवार को जवानों ने योगाभ्यास किया। इसमें 300 जवानों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ वाहिनी के कमांडेंट सुदेश कुमार दराल ने किया। इस दौरान डॉ़ शैलेश कुमार चौधरी, रोहिताश्व मिश्रा, कर्मवीर भंडारी, भूपेन्द्र कोटवाला एवं अन्य पदाधिकारी-अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा नगर के सनातन धर्म मंदिर में विभिन्न सामाजिक और योग संस्थाओं के सहयोग से योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। योग शिक्षक महेंद्र छाबड़ा, अनिल चौधरी, डॉ़ अरविंद धवन, सुनीता बजाज, विधायक अरविंद पांडे, तहसीलदार लीना चंद्रा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा एवं सनातन मंदिर के अध्यक्ष राजकुमार भुड्डी सहित आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...