सीतामढ़ी, अक्टूबर 14 -- नानपुर। रायपुर गांव के समसा नदी में दो दिन पूर्व नदी में डुबे किशोर का शव बरामद कर लिया गया है। दो दिनों के लगातार प्रयास के बाद एसडीआरएफ की टीम ने नदी में डूबे किशोर की लाश रविवार की शाम खोज निकाला। शव की पहचान बोखरा थाना के कुरहर निवासी राजेश साह के 14 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई। शव मिलने के बाद थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक दो अन्य साथियों के साथ रायपुर के समसा नदी में स्नान कर रहा था। अचानक तीनों गहरे पानी में चला गया। हल्ला होने पर दो को लोगों ने बचा लिया। जब डूबे बच्चे के बारे में को जानकारी नहीं मिली, तब एसडीआरएफ की टीम सीतामढ़ी से बुलाई गई। दो दिनों के प्रयास से तुम ने डूबे बच्चे का शव ढूंढा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...