चतरा, मई 7 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। गृह मंत्रालय के निर्देश पर मेडिकल इमरजेंसी में अपने आप को घर में कैसे बचाव किया जाय? इस सवाल पर बुधवार को एनडीआरएफ की टीम ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मॉक ड्रिल किया। सब इंस्पेक्टर उदय सिंह के नेतृत्व में पटना से आये टीम ने इसके उद्देश्यो पर विस्तृत प्रकाश डाला। इसके बाद डेमो दिखाकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान एनडीआरएफ की टीम हार्ट एटैक से बचाव, जहरीले सांप काटने के घरेलू उपाय, एक्सीडेंट होने पर पहले क्या करना चाहिए समेत अन्य मेडिकल पर डेमो दिखाया। सब इंस्पेक्टर ने कहा कि एनडीआरएफ की 16 बटालियन है जो आपदा में लोगों के साथ रहती है। यह टीम हाल ही तुर्की भी गयी थी। इस मौके पर बीडीओ देवलाल उरांव तथा सीओ बिजय दास समेत अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...