बहराइच, नवम्बर 14 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। भरथापुर गांव के पास कौड़ियाला नदी में हुए नाव हादसे में अब तक तीन लापता लोगों का सुराग नहीं लग सका है। 29 अक्तूबर को हुए नाव डूबने के हादसे में आठ लोग लापता हुए थे, जिसमें पांच के शव अब तक बरामद हो चुके हैं। तीन की तलाश हो रही है। इस बीच एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम 16 दिनों तक नदी में तलाश के बाद वापस लौट गई है। अब पीएसी, एसएसबी और स्थानीय गोताखोर तलाश में लगे हैं। माना जा रहा है कि लापता लोगों में अब किसी के बचने की उम्मीद नहीं है हालांकि जितने लापता हैं वह सभी बच्चे हैं। इस बीच एनडीआरएफ ने पूरी कोशिश कर ली। उसके बाद टीम चली गई। इस समय पीएसी और स्थानीय गोताखोरों की टीम मिलकर सर्च अभियान चला रही है। कुल पांच टीमें काम कर रहीं हैं हालांकि बैराज से अप स्ट्रीम और डाउन स्ट्रीम दोनों तरफ टीमों का सर्च च...