गाज़ियाबाद, जून 14 -- गाजियाबाद। गाजियाबाद स्थित एनडीआरएफ अकादमी में शनिवार को विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। शिविर में जवानों सहित अधिकारियों ने रक्तदान किया कर नियमित तौर पर रक्तदान करने की शपथ ली। शिविर में अकादमी के कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि रक्तदान एक सेवा है, हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि जब भी किसी को रक्त की आवश्यकता हो हमें रक्तदान करने से पीछे नहीं हटना चाहिए। शिविर में चिकित्सक टीम, अकादमी के डिप्टी कमांडेंट कुणाल तिवारी, सहित अन्य जवान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...