चतरा, फरवरी 21 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। एनटीपीसी से विस्थापित वाहन मालिकों की बैठक शुक्रवार को राहम स्कूल में हुई । जिसकी अध्यक्षता शेखर पांडे व संचालन पाली महतो ने किया । बैठक में मुख्य रूप से एनटीपीसी की पावर प्लांट से उत्सर्जित राख ढूलाई में लगे वाहन मालिकों के समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बसरिया एवं टंडवा के ट्रांसपोर्टिंग सड़क की साफ सफाई ट्रांसपोर्टर द्वारा कराने, लोडिंग में विस्थापित वाहन मालिकों को प्राथमिकता देने, फ्लाई ऐश लोडिंग में सुखा राख लोड करने, भाड़े का भुगतान पूर्व निर्धारित दर पर करने तथा विस्थापित वाहनों को कोयले की अनलोडिंग में प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया । इन समस्याओं को लेकर विस्थापित वाहन मालिकों का एक प्रतिनिधिमंडल सिमरिया एसडीओ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा। प्र...