सोनभद्र, दिसम्बर 25 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी के सिंगरौली बिजलीघर की 200 मेगावाट क्षमता की दूसरी इकाई से उत्पादन बंद हो गया है।इस इकाई को 25 दिसम्बर की सुबह 3:45 पर व्वायलर ट्यूब लिकेज के कारण बंद होने की जानकारी सिस्टम कंट्रोल ने दी है। सिंगरौली बिजलीघर की इससे पूर्व 200 मेगावाट क्षमता वाली तीसरी इकाई को 22 दिसम्बर को ही एक माह के वार्षिक अनुरक्षण के लिए बंद किया गया था। इस बीच शीतलहरी से बिजली खपत में तेजी से वृद्धि जारी है। गुरुवार रात्रि में बिजली खपत बीते दो माह के रिकार्ड उच्चतम स्तर 22870 मेगावाट पार पहुंच गयी है। नतीजतन ओबरा बिजलीघर की अनुरक्षण पर 26 नवम्बर को बंद की गयी 200 मेगावाट की 13 वीं इकाई को शुक्रवार तक चालू करने के निर्देश दिये गये है। मांग न होने से रिजर्व शटडाउन पर रखी गयी जवाहरपुर,हरदुआगंज और पनकी की इकाइयों को भी ...