सोनभद्र, नवम्बर 19 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विन्ध्याचल ने बिज़नेस उत्कृष्टता के क्षेत्र में सीआईआई एक्जिम बैंक बिज़नेस एक्सीलेंस अवॉर्ड्स में लगातार दूसरे वर्ष प्रतिष्ठित प्लैटिनम पुरस्कार हासिल किया है। इसके अतिरिक्त परियोजना को जूरी स्पेशल कमेंडेशन से भी सम्मानित किया गया ।यह सम्मान बेंगलुरु में आयोजित 33वें सीआईआई एक्सीलेंस समिट में प्रदान किए गए। यह दोहरी उपलब्धि स्टेशन की उत्कृष्ट प्रणालियों, सतत सुधार की संस्कृति और गुणवत्ता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह पुरस्कार वैश्विक मानकों वाले ईएफक्यूएम एक्सीलेंस मॉडल पर आधारित है, जो संगठन के रणनीतिक परिपक्वता, प्रक्रियागत मजबूती और निरंतर प्रदर्शन का मूल्यांकन करता है। इतने कठोर मूल्यांकन में शीर्ष श्रेणी का सम्मान प्राप्त करना परियोजना की उत्कृष्ट कार्यसंस्कृति को दर्शाता ह...