मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कांटी एनटीपीसी में रोजाना 200 से 250 टन छाई (एश) की चोरी हो रही है। इसको लेकर एनटीपीसी के इंजीनियर छुट्टन लाल मीणा ने कांटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। साथ ही छाई चोरी कर ले जाते दबंग माफियाओं के वाहनों की तस्वीर भी इंजीनियर ने पुलिस को सौंपी है। छाई चोरी का खेल कांटी एनटीपीसी में पुराना है। चोरी की छाई बेचकर करोड़पति हुए माफियाओं पर अब तक एक दर्जन से अधिक एफआईआर हो चुकी है। लेकिन, लीपापोती के कारण आरोपित छाई माफियाओं पर कानून का शिकंजा नहीं कस रहा है। छाई चोरी से एनटीपीसी को राजस्व हानि हो रही है। इंजीनियर छुट्टन लाल मीणा ने पुलिस को बताया है कि कांटी एनटीपीसी में छाई के निष्पादन के लिए डाइक का उपयोग किया जाता है, जिसमें स्टेज-1 के अंतर्गत तीन लैगून है। पर्यावरण के संवर्धन एवं संर...