हजारीबाग, जनवरी 27 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। एनटीपीसी केरेडारी और चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना में 76वें गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुई। जिसमे केरेडारी परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद व चट्टी बरियातु के एजीएम पवन रावत ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिव प्रसाद ने सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। वही पवन रावत चट्टी बरियातु परियोजना की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को जीवंत बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। स्कूली बच्चों ने जोशीले देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया। इसी मौके पर चट्टी बरियातु परियोजना ने बिरहोर जनजाति और केरेडारी परियोजना ने भुइयां जाति को फलों की टोकरी वितरित की गई। कार्यक्रम में बेंगवारी पंचायत के मुखिया प...