रांची, नवम्बर 6 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। चेशायर होम रोड निवासी विवेक कुमार की एनटीपीसी में नौकरी लगाने का झांसा देकर परिजनों से एक लाख की ठगी हो गई। मामले में राम सज्जन शर्मा ने राजीव श्रीवास्तव के खिलाफ सदर थाना में केस दर्ज कराया है। शर्मा ने पुलिस को बताया कि राजीव ने जनवरी 2025 में विवेक की नौकरी लगाने का कहकर उनसे जून व जुलाई में एक लाख रुपए ले लिए। पैसे लेने के बाद नौकरी नहीं लगाई। बाद में पता चला कि उसने एक और युवक से डेढ़ लाख रुपए इसी तरह ठगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...