पटना, सितम्बर 15 -- एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-एक मुख्यालय में सोमवार को बॉडी एनालिसिस कैंप सह निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 100 से अधिक लोगों ने अपने नेत्र एवं शारीरिक स्वास्थ्य की जांच कराई। यह शिविर सर्व दृष्टि आई हॉस्पिटल, पटना के सहयोग से आयोजित हुआ जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों ने कर्मचारियों, उनके परिजनों एवं सहयोगी एजेंसियों के संविदा कर्मियों की नेत्र जांच के साथ ही शारीरिक संरचना के स्वास्थ्य की भी जांच की और निदान सहित आवश्यक परामर्श प्रदान किया। शिविर के दौरान एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1) विजय गोयल, सुजाता लेडिज क्लब की अध्यक्ष संगीता गोयल, महाप्रबंधक ( मा. सं.) अनिल कुमार चावला, उपमहाप्रबंधक (नैगम संचार) विश्वनाथ चन्दन, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...