मुजफ्फरपुर, मार्च 5 -- कांटी। एनटीपीसी कांटी में बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह पर झंडोत्तोलन किया गया। परियोजना प्रमुख मधु एस ने कहा कि चार से 10 मार्च तक राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान कर्मियों को सुरक्षा पार्क में शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए खुद को सुरक्षित रखना चाहिए। इस मौके पर तापस साहा, महाप्रबंधक (अनुरक्षण व प्रचालन), अभिषेक जैन, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा), विभागाध्यक्ष, सीआईएसएफ के कर्मी, कामगार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...