सोनभद्र, जून 17 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद एनटीपीसी सिंगरौली की भूमि पर अवैध काबिज अतिक्रमणकारियों पर एनटीपीसी प्रबंधन ने मंगलवार को कड़ी कार्रवाई की है। ऊर्जा द्वार के निकट लम्बे समय से अवैध कब्जाधारियों पर हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। कब्जा कर बनाए दुकान व रोडवेज बस स्टैंड के सामने एनटीपीसी बाउंड्री वॉल के समीप गुमटी को हटाकर अवैध कब्जा हटाया गया है। एनटीपीसी प्रबंधन के मुताबिक दो अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई है। कहा कि एनटीपीसी की भूमि पर किसी भी सूरत पर अवैध निर्माण नहीं करने दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...