हजारीबाग, अप्रैल 16 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। बच्चों के स्वस्थ जीवन और अच्छे स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पंकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय,महटीकरा में विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। विश्व स्वास्थ्य दिवस हर वर्ष 7 अप्रैल को मनाया जाता है, परंतु विद्यालय में लगातार छुट्टियों के कारण इस वर्ष कार्यक्रम 16 अप्रैल को आयोजित किया गया। डॉक्टर निधि ने विद्यार्थियों को स्वच्छता और व्यक्तिगत साफ-सफाई के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को बताया कि हर रविवार नाखून काटना, साफ कपड़े पहनना, बालों और शरीर की सफाई रखना, शौच के बाद और भोजन से पहले हाथ धोना जैसी आदतें हमारे स्वास्थ्य के लिए कितनी जरूरी हैं। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को स्वास्थ्य किट वितरित की गई, जिसमें टूथपेस्ट, ब्रश, जीभी, ...