मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। एनटीपीसी कांटी परियोजना में शुक्रवार को एनटीपीसी का स्थापना दिवस व स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया। परियोजना प्रमुख एसके सुआर ने प्रशासनिक भवन परिसर में एनटीपीसी का ध्वज फहराया। सुआर ने एनटीपीसी कांटी स्टेशन की उपलब्धियों के बारे में बताया। वहीं, परियोजना की सतत प्रगति व बेहतर प्रदर्शन के लिए कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने आह्वान किया कि वे टीम भावना, दक्षता और निष्ठा के साथ कार्य करते हुए संगठन के लक्ष्यों की प्राप्ति में योगदान दें। स्वर्ण जयंती दिवस को स्मरणीय बनाने के लिए परिसर में पौधरोपण किया गया। इस दौरान केक काटा गया। इस मौके पर देवेश कुमार पाढ़ी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), उमेश कुमार, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) तथा महेश कुमार सुथार, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सहित ...