प्रयागराज, जनवरी 3 -- प्रयागराज। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 में जहां प्री-प्राइमरी (तीन से छह साल के बच्चे) शिक्षा के लिए 10 2 की पुरानी शिक्षा संरचना को बदलकर 5 3 3 4 की नई संरचना लागू करने का प्रस्ताव किया गया है, वहीं छोटे बच्चों के अध्यापन प्रशिक्षण को लेकर कोई रुचि नहीं दिख रही है। इसका अंदाजा प्री-प्राइमरी शिक्षण प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में आवेदन की संख्या देखकर आसानी से लगाया जा सकता है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने प्रदेश के 20 सरकारी और निजी संस्थानों में एनटीटी (नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग या डिप्लोमा इन प्री स्कूल एजुकेशन) की 1400 सीटों और प्रयागराज और आगरा के दो संस्थानों में सीटी नर्सरी की 61 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। ये दोनों ही प्रशिक्षण तीन से छह साल के बच्चों की शिक्षा पर केंद्रित है। इनमें प्रवेश के ल...