जमशेदपुर, जून 21 -- एनटीटीएफ आर डी टाटा टेक्निकल सेंटर गोलमुरी मे हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आदित्य बिरला)कंपनी द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया,जिसमे डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स एवं डिप्लोमा इन टूल एंड डी इंजीनियरिंग के 11 छात्रों को विभिन्न पदों के लिए चुना गया। सर्वप्रथम कंपनी द्वारा रिटन टेस्ट जिसम मेकाट्रॉनिक्स एवं टूल एंड डाई के 40छात्रों ने हिस्सा लिया, उसमें से 15 छात्रों को को चुना गया, फिर इंटरव्यू राउंड के साथ छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा को परखा गया।उपर्युक्त परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए 11 छात्रों को एक मल्टी-ब्रांड कंपनी हिंडोलको इंडस्ट्रीज (आदित्य बिरला ग्रुप )द्वारा चयनित किया गया।हिंडोलको कंपनी ने एनटीटीएफ के 11छात्रों जिसमे मेकाट्रोनिक्स से तनीषा सुब्रानो ,आकृति सिंह,मंशी शर्मा,अमित कुमार ,दिवाकर, रवि कुम...