जमशेदपुर, फरवरी 4 -- एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आरडी टाटा तकनीकी संस्थान मे बीते दिनों फानुक कंपनी की ओर से कैंपस सलेक्शन किया गया। इसमें पहले लिखित परीक्षा ली गई, इसके बाद छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा, तकनीकी क्षमता को परखा गया। फाइनल सलेक्शन इंटरव्यू के बाद हुआ। फैनुक ने एनटीटीएफ के 4 छात्रों को पांच लाख के पैकेज पर लॉक किया। छात्रों ने पांच राउंड की सलेक्शन प्रक्रिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर अपनी जगह कंपनी में बनाई। चयनित छात्र (सुखमीत सिंह, हर्षदीप सिंह, शाहिल राय, अभिनंदन दास मोदक) फाइनल ईयर के डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के हैं। सभी को पांच लाख के पैकेज पर बेंगलुरु स्थित फैनुक कंपनी के लिए लॉक किया गया है। संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा एवं मिथिला ने सहयोग किया। प्राचार्य प्रीता जॉन एवं उप प्राचार्य रमेश राय ...