जमशेदपुर, मई 4 -- एनटीटीएफ आरडी टाटा टेक्निकल सेंटर गोलमुरी में आरकेएफएल कंपनी की ओर से कैंपस प्लेसमेंट किया गया। इसमें 35 छात्रों को विभिन्न पदों के लिए चुना गया। चयनित छात्र एनटीटीएफ के फाइनल ईयर के हैं। कंपनी द्वारा एनटीटीएफ के टूल एंड डाई ब्रांच के 9 छात्र, जिसमें विवेक मिश्रा, होनहार कुमार, आकाश सिंह, आर सुरेश गौंडर, अंशू कुमार, दीपांकर केशरी, हर्ष प्रसाद, प्रशांत पाण्डेय, सूर्यकांत दास शामिल हैं। वहीं, मेकाट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट से अनिशा रॉय, श्वेता कुमारी, तनु कुमारी, अनिकेत वर्मा, ई आर मिलिंद, एरोन, अभिषेक, रौनक झा, राजू हांसदा, आदित्य सिंह, राजा बेग, सुखदेव, आदित्य शर्मा, आदित्य राज, अंशू भारती, आदित्य प्रसाद, प्रभात कुमार, अनुज झा, संयम पवन, अंकित कुमार, पीयूष घोष, जगरनाथ दास, रोहित दत्ता, आदर्श कुमार, अनुज सिंह, राणा हिमांशु को ...