मुंगेर, जुलाई 23 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिले में कार्यरत पत्रकारों को आवश्यक संसाधन और बेहतर कार्य परिवेश उपलब्ध कराने की दिशा में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एनजेए) की मुंगेर जिला कमेटी ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा से मुलाकात की। यह मुलाकात जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय कार्यालय वेश्म में हुई। एनजेए जिलाध्यक्ष ललन राज के नेतृत्व में संघ के पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए जिला मुख्यालय स्थित प्रेस क्लब भवन को पत्रकारों को शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की, ताकि जिले के पत्रकार समाचार संकलन एवं अन्य कार्यों को सुचारू रूप से संपादित कर सकें। वहीं, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को सकारात्मक रूप से आश्वस्त किया कि, प्रेस क्लब भवन शीघ्र ही जिले के पत्रकारों को उप...