प्रयागराज, मई 30 -- नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के शोध केंद्र में प्री पीएचडी कोर्स वर्क का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. आरके पाठक ने कहा कि कास्मिक फार्मिंग से अधिक पैदावार बिना पर्यावरणीय क्षति के प्राप्त की जा सकती है। कुलपति प्रो. रोहित रमेश ने कहा कि एक शोधार्थी को अपने कम्फर्ट जोन से निकलकर शोध कार्य गम्भीरतापूर्वक व गुणवत्तायुक्त वैज्ञानिकता के साथ करना चाहिए। इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ. एससी तिवारी, डॉ. आशीष शिवम, कुलसचिव डॉ. हिमांशु टण्डन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...