नई दिल्ली, मई 31 -- राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने तमिलनाडु के तंजावुर जिले में एक अवैध पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट मामले में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) से जवाब मांगा है। विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई थी। एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव और विशेषज्ञ सदस्य ए. सेंथिल वेल की पीठ ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम और सार्वजनिक दायित्व बीमा अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन का संकेत है। इसमें कहा गया है कि रिपोर्ट में पर्यावरण मानदंडों के अनुपालन से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...