गाज़ियाबाद, जुलाई 23 -- लोनी। लोनी के रूप नगर, आर्य नगर और ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों का उल्लंघन किए जाने की याचिका को एनजीटी ने खारिज कर दिया है। पूर्व में वरुण गुलाटी की शिकायत पर 19 औद्योगिक इकाइयों के मानकों का उल्लंघन करने की बात सामने आई थी। साथ ही कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट भी बंद मिला था। एनजीटी ने जुर्माना लगाकर मानकों का पालन कराने का आदेश दिया था। याचिकाकर्ता ने मानकों का पालन करने का आरोप लगा दोबारा एनजीटी का दरवाजा खटखटाया था। सुनवाई के दौरान यूपीपीसीबी ने निरीक्षण कर रिपोर्ट दी कि 14 इकाइयां सभी मानक पूरे कर रही हैं और सीईटीपी भी चल रहा है। पांच इकाइयां बंद हैं। इसी आधार पर याचिका खारिज कर दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...